Skip to content

मैं रंगों सी बिखर जाऊंगी || love hindi shayari || mohobbat ishq shayari

तू बन दूध सा कोरा , मै बन पत्ती तुझमें मिल जाऊंगी 
तू बन इत्र सा मेरा , में हवा बन घुल जाऊंगी 
आएगा जो जिक्र तेरा , मै लाली लाके सरमाऊंगी 
तू बन के आना बारिश , मै रंगों सी बिखर जाऊंगी।❤️

Title: मैं रंगों सी बिखर जाऊंगी || love hindi shayari || mohobbat ishq shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kabar and kadar hindi shayari || so sad

kabar and kadar shayari || अभी तुजे नही है मेरे प्यार की कदर करलो थोड़ा सब्र,जब तेरी कब्र के पास होगी मेरी कब्र उस दिन होगी तुझे मेरी कदर 
अभी तुजे नही है मेरे प्यार की कदर करलो थोड़ा सब्र,
जब तेरी कब्र के पास होगी मेरी कब्र उस दिन होगी तुझे मेरी कदर 




Naya Din

हर दिन वही सूरज निकलता है,
हर रात वही चाँद भी चमकता है,
आसमान भी वही है और इंसान भी।
तो फिर हर दिन नया सा क्यों लगता है…
नई उम्मीद से जीने का हौसला कहाँ से मिलता है…
ये ख़ुदा, तेरी कुदरत का क्या कहें…
इंसान जितना भी पुराना हो,
ज़िंदगी का हर दिन एक नया सफ़र बन जाता है।