Skip to content

मौसम बदल रहा है || hindi shayari mausam

मौसम बदल रहा है, राहें बदल रही हैं,
हवाओं का रुख तो देखो के सांसें बदल रही है,
बदल रहे हैं चेहरे और तस्वीरें बदल रही हैं,
दुआओं में शरीक नहीं पर तकदीरें बदल रही हैं,
बदल रही है नींदें और रातें बदल रही हैं,
करवटों से ज़्यादा अब बातें बदल रही हैं,
छिन जाएगा सबकुछ गर यादें बदल रही हैं,
हवाओं का रुख तो देखो के सांसें बदल रही है...

Title: मौसम बदल रहा है || hindi shayari mausam

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Har REEJH || girl khawahish shayari punjabi

Har kudi di reejh hundi e
k ohdi zindagi ch aun wala, ohdi har reejh pugaawe

ਹਰ ਕੁੜੀ ਦੀ ਰੀਝ ਹੁੰਦੀ ਏ🤗…
ਕਿ ਉਹਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਚ ਆਉਣ ਵਾਲਾ,ਉਹਦੀ ਹਰ ਰੀਝ ਪੁਗਾਵੇ..

Title: Har REEJH || girl khawahish shayari punjabi


Ishq ki daasta || safar wahi hai

सफर वही जहाँ तक तुम हो

नजर वही जहाँ तक तुम हो

वैसे तो हजारो फूल खिलते है गुलशन में

मगर खुशबू वही जहाँ तक तुम हो

Title: Ishq ki daasta || safar wahi hai