Skip to content

साथ आज भी रहती है

जाने कहाँ बैठकर देखती होगी, वो आज जहां भी रहती है..
नाराज़ है वो किसी बात को लेकर, सपनों में आकर कहती है..
मैं याद नहीं करता अब उसको, चुप-चाप देखकर सहती है..
वो चली गई भले दुनिया से, मेरे ज़हन में अब भी रहती है..
उसे चाहता हूँ पहले की तरह, ये तो वो आज भी कहती है..
किसी और संग मुझे देख-ले गर जो, वो आज भी लड़ती रहती है..
ना वो भूली ना मैं भुला, भले भूल गई दुनिया कहती है..
रहती थी पहले भी पास मेरे, मेरे साथ आज भी रहती है..

Title: साथ आज भी रहती है

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


आँखों से आँसू बहते हैं || yaad hindi shayari

आँखों से आँसू बहते हैं,

दिल में गम छा जाता है,

जब याद तुम्हारी आती है,

तब दुनिया से सब कुछ मिट जाता है।

Title: आँखों से आँसू बहते हैं || yaad hindi shayari


Sabar karna seekh lo || Hindi shayari || two line shayari

Sabr krna seekh lo kyunki
Rab ke faisle par kabhi shak nhi kiya ja sakta 👍

सब्र करना सीख लो क्योंकि
रब के फैसले पर कभी शक नहीं किया जा सकता 👍

Title: Sabar karna seekh lo || Hindi shayari || two line shayari