Skip to content

हिम्मत भी है ताकत भी और हौसला भी…

हिम्मत भी है ताकत भी ओर हौसला भी
उनकी खुशी के लिए सब कुछ कर जाऊंगा
देखेगी दुनिया भी इस अंजान चेहरे को
जब बाहों में समेटकर में चांद लेकर आऊंगा
मेरी मां के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी
और हाथो मेरे लिए में नूर होगा
हवाओं में भी खुशबू होगी और
पापा की नज़रों में गुरूर होगा
सुरूर होगा जब दुनिया अपनी सी लगेगी
जब दुनिया को मेरा भी शउर होगा
अपनी नज़रों में तालाब की आवाम भर लाऊंगा
हर शाम में लौट कर जब घर आऊंगा
हाथों में रोटी पकड़कर कहेगी, बेटा खा ले
मैं मुस्कुराकर दो निवाले उसे भी खिलाऊंगा
खैर, निकल पड़ा हूं अभी मंज़िल ढूंढने खुद ही
इंतेज़ार उस वक्त का है जब मै चांद समेट लाऊंगा...

Title: हिम्मत भी है ताकत भी और हौसला भी…

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Vo sath hi kya || Hindi shayari

Ek pal ki ye baat nahi
Do pal ka ye saath nahi
Kahne ko to zindgi jannat
Se pyari hai…..
Par wo saath hi kiya jis
Mein tera haath nahi…❤️

Title: Vo sath hi kya || Hindi shayari


Save Earth || earth shayari in hindi

God ne earth ko di hai itni

achhi beauty,

Sambhal ke rakhna hai

hamari duty,

Title: Save Earth || earth shayari in hindi