Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
uska ishq hame jaan se pyaara
वो हुज़रा हमको,मक़ान से प्यारा है
उसका इश्क़ हमे, ज़ान से प्यारा है
नफ़रत करता है,अफताफ अंधेरे से
जुगनू को अंधेरा,ज़हान से प्यारा है
तुम्हारे मुंह से,ये अच्छा नहीं लगता
उसका नाम,मेरी ज़ुबान से प्यारा है
वाकी सारे है, इन सितारों की तरह
बस वो एक चेहरा, चांद से प्यारा है
सब काट के,एक लकीर उसकी बना
वो नफा,हज़ार नुकसान से प्यारा है
घूम लो जाकर, हज़ारों देश विदेश
कोई नहीं,जो हिंदुस्तान से प्यारा है
Title: uska ishq hame jaan se pyaara
hath fd lena hi sath nhi hunda
#rooh nu samjhna vi bda jaruri ae_
_sohneya_
sirf hath fd lena hi #sath nhi hunda_

