
Mere andar rehan chalde jeo judh ghamsan..!!

Socha meriyan di lambi ldhi
Khuab tere Hun bune sajjna😍..!!
Teri dhadkana di sargoshi
Meri dhadkana vich sune sajjna❤..!!
ਸੋਚਾਂ ਮੇਰੀਆਂ ਦੀ ਲੰਬੀ ਲੜ੍ਹੀ
ਖ਼ੁਆਬ ਤੇਰੇ ਹੁਣ ਬੁਣੇ ਸੱਜਣਾ😍..!!
ਤੇਰੀ ਧੜਕਣਾਂ ਦੀ ਸਰਗੋਸ਼ੀ
ਮੇਰੀ ਧੜਕਣਾਂ ਵਿੱਚ ਸੁਣੇ ਸੱਜਣਾ❤..!!
कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।