Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
एक मलाल तो है || hindi poetry
माना मुझे अब जरूरत नहीं तेरी , पर जिंदगी में एक मलाल तो है ।
कबूलनामा भी दे चुके महफिलों में पर , लोगों की निगाहों में कुछ सवाल तो है ।।
सपनों सा लगता एक ख्वाब तो है , मेरा हर अंदाज़ लाजवाब तो है ।
चाहता नहीं मेरी कलम से कोई बेइज्जत हो जाए , वरना मेरे पास भी कुछ लोगों का हिसाब तो है ।।
हाँ मोहब्बत भूल थी मेरी , आज बेबाकी से एक गुनाह कुबूल करता हूँ ।
कुछ काले किस्से हैं बीते हुए लम्हें , अब हर किस्से को मशहूर करता हूँ ।।
जिद्दी है मेरा दिल बड़ा , इसे आज मैं ज़रा मजबूर करता हूँ ।
बहुत हो चुकी मोहब्बत में नाफरमानी , सिर आँखों पर अपना गुरूर करता हूँ ।।
Title: एक मलाल तो है || hindi poetry
love Punjabi shayari || Tere saahan de gulam
Tere saahan de gulam 😇saah mere ho gye💕
Khayal mere vi yaadan teriyan👉 ch kho gye💖
Asi hosh hi bhula laye teri jhalak😍 dekh sajjna
Sanu pta hi nhi lgga 🤷kado tere ho gye😘..!!
ਤੇਰੇ ਸਾਹਾਂ ਦੇ ਗ਼ੁਲਾਮ😇 ਸਾਹ ਮੇਰੇ ਹੋ ਗਏ💕
ਖ਼ਿਆਲ ਮੇਰੇ ਵੀ ਯਾਦਾਂ ਤੇਰੀਆਂ👉 ਚ ਖੋਹ ਗਏ💖
ਅਸੀਂ ਹੋਸ਼ ਹੀ ਭੁਲਾ ਲਏ ਤੇਰੀ ਝਲਕ😍 ਦੇਖ ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ ਪਤਾ ਹੀ ਨਹੀਂ ਲੱਗਾ ਕਦੋਂ ਤੇਰੇ ਹੋ ਗਏ😘..!!