Skip to content

Tumhe ghar chhod du || hindi poetry love

❣️”चलो भी जान तुम्हे घर छोड़ दूं”❣️

 समझ नही आता,किस पर लिखूं,किस पर छोड़ दूं
अब क्या करूं इन बातों का,इन्हे यही पर छोड़ दूं

 तुमने गली छोड़ी, मुझे छोड़ा,सब तो छोड़ दिया
मैं कैसे ये आसमान,मकान,अपना शहर छोड़ दूं

 मेरे पीछे मत आओ मेरा सफर काफी दूर तक है,
चलो भी जान,इश्क नही आसान,तुम्हे घर छोड़ दूं

 तुम्हारी यांदो को तो आना जाना है जिंदगी भर
फिर एक तुम्हे याद करना भी है,बेहतर छोड़ दूं

 मैं टूटकर खुद,राह बन गईं हूं,राहगीरों के लिए
और तुम कहते हो जिंदगी का ये सफर छोड़ दूं 

 जहर काफी है दर्द में,मसला इश्क है मेरे जान
और तुम क्यों कहते हो,मैं इश्क का जहर छोड़ दूं

 तुम लौट आए,तो क्यों आए हो अब बताना जरा
तुमने क्या कहा मैं ये शायरी और गजल छोड़ दूं

 तुमने गली छोड़ी,सफर छोड़े,घर बदल लिए
अब क्यों चाहते हो तुम,मैं मेरा शहर छोड़ दूं

 “हर्ष” क्या करूं इन बातों का,इन्हे यही पर छोड़ दूं
अब चलो भी जान,कहना लो मान,तुम्हे घर छोड़ दूं

Title: Tumhe ghar chhod du || hindi poetry love

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा

जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा

दिल भटक रहा है उसकी तैलाश मे , क्या वो मिला जाएगा

न सोचा था कभी साथ रहने की कसमे खा के

वो यू अकेला ही चला जाएगा

जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा ?

न सोचा ज़िंदगी को रंगीन कर , अचानक यू  बेरंग कर जाएगा

खवाब दिये थे जो उसने वो अधूरे ही छड़ जाएगा

जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा ?

….

Title: जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा


uska ishq hame jaan se pyaara

वो हुज़रा हमको,मक़ान से प्यारा है

उसका इश्क़ हमे, ज़ान से प्यारा है

नफ़रत करता है,अफताफ अंधेरे से

जुगनू को अंधेरा,ज़हान से प्यारा है

तुम्हारे मुंह से,ये अच्छा नहीं लगता 

उसका नाम,मेरी ज़ुबान से प्यारा है

वाकी सारे है, इन सितारों की तरह 

बस वो एक चेहरा, चांद से प्यारा है

सब काट के,एक लकीर उसकी बना 

वो नफा,हज़ार नुकसान से प्यारा है

घूम लो जाकर, हज़ारों देश विदेश

कोई नहीं,जो हिंदुस्तान से प्यारा है

Title: uska ishq hame jaan se pyaara