Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Tu na hoti || sad hindi shayari || broken shayari
Tujhe milkar yun lga ki tujhe na milte to ascha hota
Aur bichadkar yun laga ke kuch din aur sath reh lete to ascha hota
Aur is lagne mein sari umar gwa chuke hain hum
Ab lagta hai ke tuhi na hoti to ascha hota 💔
तुझे मिलकर यू लगा की तुझे ना मिलते तो अच्छा होता
और तुझसे बिछड़कर यू लगा की कुछ दिन और साथ रह लेते तो अच्छा होता
और इस लगने में सारी उमर गवा चुके है हम
अब लगता है कि तू ही न होती तो अच्छा होता💔
Title: Tu na hoti || sad hindi shayari || broken shayari
Mehnat || hindi poetry || मेहनत करो आज तुम
मेहनत करो आज तुम
कल मीठा फल मिलेगा
दुःख होंगे जरूर आज
पर कल खुशियाँ भी होंगी |
गरीब हो अगर आज तुम
कल अमीर बन जाओगे
आज अगर मेहनत कर
समय के साथ कदम बढ़ाओ|
प्यासे हो अगर तुम तो
न कोई तुम्हे पानी पिलाएगा
भूखे हो अगर तुम तो
न कोई तुम्हे खाना खिलाएगा |
जो करना बस तुम्हे
अपने दम्पर करना है
आगे बढ़ना है तो
कठिन परिश्रम करना है|
अपने लक्ष्य को पहचान कर
लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाओ
मेहनत करते रहो दिन – रात
हिम्मत न कभी हारो |
अपनी मंजिल तक एक दिन तुम
अपनी मेहनत के दमपर पहुँचोगे
खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी तब
ओर तुम मेहनत का उदाहरण बन जाओगे|
