Skip to content

Nazar to Mila || Hindi shayari

Zuban toh khol, najar toh mila, jabab toh de
Mein kitni baar loota hu, mujhe hisab toh de❤️
tere badan ki likhawat me hai utar chadhaw
Mein tujhko kese padhunga, mujhe kitaab toh de….🙃

जुबा तो खोल, नज़र तो मिला,जवाब तो दे
में कितनी बार लुटा हु, मुझे हिसाब तो दे❤️
तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढाव
में तुझको कैसे पढूंगा, मुझे किताब तो दे🙃

Title: Nazar to Mila || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry

हाँ, मैं तीखा बोलता हूँ
सच बोलता हूँ
कड़वा बोलता हूँ
लेकिन, बुरा नहीं हूं मैं।
दिखावे की मीठी बोली नहीं बोलता
पीठ पीछे किसी की शिकायत नहीं करता
मन में दबाकर कोई बैर भाव नहीं रखता
कुंठित विचार नहीं पालता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
किसी का बुरा नहीं चाहता
किसी पर छुपकर वार नहीं करता
कभी ह्रदय छलनी हो जाए तो
छुपकर अकेले रो लेता
सबकी मदद दिल से करता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
अपनी जिम्मेदारियों से बैर नहीं मुझे
कर्म ही मेरी पहचान है
छलावे के रिश्ते बनाना नहीं आता मुझे
बुरे वक्त में साथ छोड़ना नहीं सीखा मैंने
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
मौकापरस्त दुनिया ने दिल दुखाया मेरा
फिर भी चुप रहा मैं..
आवाज उठाई कभी जो मैंने
बुरा मान लिया जमाने ने
वक्त नहीं अब मेरे पास इन से उलझने का
हाँ, मैं मौन हूं..
लेकिन,
बुरा नहीं हूं मैं।।

Title: बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry


Sad heart broken shayari || bewafa punjabi shayari

ਤੂੰ ਤਾਂ ਨਿੱਕਲੀ ਭੁੱਖੀ ਹਵਸ ਦੀ
ਤੇਰਾ ਝੂਠਾ ਸੀ ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਕੁੜੇ
ਤੈਨੂੰ ਸ਼ੌਕ ਸੀ ਜਿਸਮਾਂ ਨਾਲ ਖੇਡਣ ਦਾ
ਇਹ ਦੁੱਖ ਹੋਣਾ ਨੀ ਮੇਰੇ ਤੋਂ ਸਹਾਰ ਕੁੜੇ
ਮੈਂ ਤਾਂ ਸਮਝਿਆਂ ਸੀ ਪਿਆਰ ਤੂੰ ਕਰਦੀ ਸੱਚਾ
ਤੂੰ ਤਾਂ ਤਿੰਨ ਬਣਾਏ ਯਾਰ ਕੁੜੇ
ਗੁਰਲਾਲ ਨੂੰ ਪਿਆਰ ਸ਼ਬਦ ਤੋਂ ਨਫਰਤ ਹੋਗੀ
ਹੱਸਦੇ ਖੇਡਦੇ ਨੂੰ ਲਾਸ਼ ਬਣਾਗੀ
ਜਿਉਦੇ ਜੀ ਭਾਈ ਰੂਪੇ ਵਾਲੇ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਮਾਰ ਕੁੜੇ

Title: Sad heart broken shayari || bewafa punjabi shayari