Skip to content

Tum nahi jaanti woh ladka || love shayari

तुम नहीं जानती ….❤️

वो लड़का तुम्हें..

कितना चाहता है…

जो दुआओं में पहले अपनी खुशियां मांगता था..

   …..वो  अब तुम्हें मांगता है…..❤️

Title: Tum nahi jaanti woh ladka || love shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ilzaam mere hak aaya ||sad hindi shayari

Sawaal mera tha or jawaab uske haq aaya ….
jaana mein barbaad hu…
jab gunaah uska tha or ilzaam mere haq aaya…..💔

सवाल मेरा था और जवाब उसके हक आया….
जाना मैं बर्बाद हूँ…
जब गुनाह उसका था और इल्ज़ाम मेरे हक आया….💔

Title: Ilzaam mere hak aaya ||sad hindi shayari


Hindi shayari collection || two line shayari

आदमी कैसे है, चेहरा देख के पता लगता।

बातें सुन के लगता है मैं सही तालाब का पानी पीता।

बातें करके, बातें सुन के, समय बर्बाद मत करो।

काम पे लगे रहो, ज़िंदगी में कुछ करो।

रोटी आग में फूल जाते है। 

ज़िंदगी  रोटी की तरह- प्रेरणा उसमें प्राण भरते है।

सुविधा अगर एक बार मिल गए, तो ज़िंदगी भर उसे पाने के लिए दौड़ेगा इंसान।

वह एक ऐसा चीज है, जो मेहनती को बनाता है अकर्मण्य और ईमानदार को बेईमान।

सुविधा मृत्यु से भी भयानक।

एक बार मिल जाये, तो समझलो आपके प्रतिभा को खा जायेगा कोई घातक।

आग बुझ जाती है, लेकिन प्यार कभी नहीं।

वायरस भी प्यार की तरह, डेल्टा या ओमिक्रोण, मौजूद सही। 

हमेशा मुख बंद रखो, युद्ध नहीं होगा।

यह सच्चाई फिर से कोविड ने सिखाया।

Title: Hindi shayari collection || two line shayari