Skip to content

Dhoondte hai tasveere teri || tasveer shayari hindi

ढूंढते हैं तस्वीरें तेरी, तेरी तस्वीर देखकर,
इश्क का वो पल फिर, दोबारा मिला नहीं,
मेरे ज़ख्मों में जो लगा था, मरहम तेरे होंठों का,
तेरे ही दिए ज़ख्मों को, वो मरहम मिला नहीं,
दर बदर ढूंढा खुदको, इक वजूद की तलाश में,
वो मरहम तो मिला नहीं, वो महरम भी मिला नहीं...

Title: Dhoondte hai tasveere teri || tasveer shayari hindi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ek umeed si || sad but true || hindi shaYARI


एक  उमीद सी  बाकी है अब भी, कि शाइद तुम लोट आओगे॥
कि तुम फिर से मुझे आकर सीने से लगाओ गे,
लेकर मेरे आँसू ,मुझे हँसना सिखाओगे,
कि शाइद तुम फिरसे ,मुझे अपना बनालोगे॥
कि शाइद तुम लोट आओगे,
एक उमीद  सी बाकी है  अब भी ,शाइद तुम लोट आओगे॥❣️

Title: Ek umeed si || sad but true || hindi shaYARI


Kamyabi || true lines || hindi shayari

Jb jyada apno se riste tutne lge na to 
Samjh jana ki tumhari kamyabi tumhara intazar kr rhi hai✌️

जब ज्यादा अपनो से रिश्ते टूटने लगे न तो
समझ जाना की तुम्हारी कामयाबी तुम्हारा इंतज़ार कर रही है ✌️

Title: Kamyabi || true lines || hindi shayari