Skip to content

लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

Title: लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi 2 LinE shayari collection || thoughts || true lines

घर के अंदर क्या चल रहा है, ईश्वर को भी नहीं मालूम।
बाहर आकर जो शांति का वाणी सुनाया, हंसता-खेलता हुआ बात बताया, उसका अंदर काला जुर्म।
परिवार के अंदर बहुत छुपी हुई बातें रहती।
वह कांटे की तरह घायल करती है, लेकिन अपना भलाई के लिए सामने नहीं लाया जाती।
लड़कियाँ बहुत अच्छी या बहुत बुरी होती हैं, लड़के बीच में रहता हैं।
अगर अच्छी लड़की मिली तो, वह भगवान बन जाता, और अगर बुरी लड़की मिली तो, वह असुर बनता है।
सब लड़कियाँ पैसा का दासी नहीं हैं,
लेकिन सब लड़के रूप की दास हैं।
सब लड़के बुरा नहीं होता, सब लड़कियाँ अच्छी नहीं होती।
अच्छे बुरे मिलकर दुनिया- आग आविष्कार से शुरू सभ्यता और आग में ही आत्माहुति।
ऐसे लिखना होता है, वैसे नहीं लिखना।
आपका कलम लिखता है और मेरा भावनाएँ, हमेशा दिल की बातें सुनना।
जिनके पास भावनाएं नहीं है, वह एक गतिशील शब्दकोश होता है।
भाषा की कठिनाई से हिलती है धरती और वह सबको बहुत कुछ बताते रहते है।
जिनके पास भावनाएं है, वह खुद से बातें करते है।
वह दूसरे का ग़लतियाँ न देखकर, खुद को आविष्कार करते है।
यह कैसा कविता है, ऐसे लिखना।
एक एक शब्द मेरा स्वाधीन चेतना की फसल है, दिल की बात आपको कैसे पता।
ज़िंदगी में हार या जीत बड़ी बात नहीं।
समय के साथ साथ ज़िंदगी को उपभोग करो तो सही।
संसार एक सबसे बड़ा चिड़ियाघर है।
सब जानवरों मिलते हैं एक हृदय में, वह इंसान का, दिमाग तेज़ इसलिए।
इंसानों की घर पर बहुत सारे जानवरों रहते हैं, वे इंसानों का भिन्न रूप।
कब कौन जाग जाते, कब कौन सो जाते, कब कौन किसके साथ टकराने- छाया ने खा गए सूरज की धूप।
लोग बहुत कुछ कहेंगे, इसका मतलब आप ने पहुँचे ऊपर।
जो हमेशा अच्छे बातें सुनते है, सबसे नीचे उसके घर।
जब आप कुछ सुन रहे है, आप सही रास्ते पर है।
गलत रास्ते में कुछ सुनाई नहीं देता, क्योंकि जाना बहुत आसान है।
जब जाना ही था, तब आया क्यों, पास छोड़कर दूर ही रहते।
अलविदा कहना नहीं पड़ता और हम सब पल में शामिल होते।
इंसान कितना शैतान होता है, अपना सुख के लिए दूसरे का सुख छीन लेते।
गायक कितना महान होता है, गाना के लिए अपना जीवन दे देते।
 

Title: Hindi 2 LinE shayari collection || thoughts || true lines


Udaan shayari one liner

Door hai aasmaan, Door hai aasman ,par fir bhi mere sapno ki tez hai udaan