Skip to content

लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

Title: लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Mehanat par || Motivational shayari

के आपकी  मेहनत

और कोशिश पर ये

लोग एक दिन है रहे होगे

मगर एक दिन इनके

झुके हुए सिर आपकी

कामयाबी के गवाह होगे

Title: Mehanat par || Motivational shayari


Kiwe Keh Deya || 2 lines motivational thoughts

Kiwe Keh Deya Ki Thak Gayi Han Main,
Pta Nahi Kinia Jimewaarian Judiyan Ne Mere Naal

Title: Kiwe Keh Deya || 2 lines motivational thoughts