Skip to content

Kisaan ki zindagi || किसान की जिंदगी

तन पर खराब पुराने कपड़े होते हैं,
पैर मिट्टी में पूरी तरह सने होते हैं,
कड़ी सुलगती धूप में काम करते हैं जो,
ये कोई और नहीं सिर्फ किसान है वो,

धरती की छाती हल से चीर देते हैं,
हमारे लिए अन्न की फसल उगा देते हैं,
किसान अपनी फसल से बहुत प्यार करते हैं,
गरमी, सरदी, बरसात में जूझते रहते हैं,

मान लेते हैं की किसान बहुत गरीब होते हैं,
हमारी थाली में सजा हुआ खाना यही देते हैं,
इनके बिना हमें अनाज कभी मिल नहीं पाता,
दौलत कमा लेते पर कभी पेट न भर पाता,

भूमि को उपजाऊ बनाने वाले किसान है,
हमारे भारत का मान, सम्मान और शान हैं,
ये सच्ची बात सब अच्छे से जानते हैं,
किसान को हम अपना अन्नदाता मानते हैं,

हम ये बात क्यों नहीं कभी सोचते हैं,
गरीब किसान अपना सब हमें देते हैं,
हम तो पेट भर रोज खाना खा लेते हैं,
किसान तो ज्यादतर खाली पेट सोते हैं,

                 तरुण चौधरी

Title: Kisaan ki zindagi || किसान की जिंदगी

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sabh marzo se bura || hindi shayari sad || dard bhari

SABH MARZO SE BURA || HINDI SHAYARI SAD || DARD BHARI
Sab marzo se bura dil ka marz hota hai
or sab karzo se bura mohobat ka karz hota hai
arey tu de le jitne zakhm dene hai mere dil ko
akhil pathro ko kha dard hota hai




Bahut gehre jakahm hai || Matlabi duniya

बहुत गहरे जख्म हैं हमारे,

अपने जख्मों पर हम रोज मरहम लगाते हैं,

अंदर से टूट गए हैं हम पूरी तरह,

लोगों को अपना हाल अच्छा बताते हैं।

Title: Bahut gehre jakahm hai || Matlabi duniya