Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Two line shayari || life shayari || Punjabi status
Kyi begane apneya to Jada karde hunde ne te
Kyi apne eda de vi hunde ne jo beganeya duara kita vekh vi sarhde hunde ne🙏
ਕਈ ਬੇਗਾਨੇ ਆਪਣੀਆ ਤੋਂ ਜਿਆਦਾ ਕਰਦੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ ਤੇ
ਕਈ ਆਪਣੇ ਏਦਾ ਦੇ ਵੀ ਹੁੰਦੇ ਜੋ ਬੇਗਾਨਿਆ ਦੁਆਰਾ ਕੀਤਾ ਵੇਖ ਵੀ ਸੜਦੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ 🙏
Title: Two line shayari || life shayari || Punjabi status
कर दी किसी ने तेरी भरपाई तो क्या होगा || Hindi poetry || sad mohobbat
चलेगी जब तेरी यादों की पुरवाई तो क्या होगा
पुरानी चोट कोई फिर उभर आई तो क्या होगा,
मुहब्बत ख़ुद ही बन बैठी तमाशाई तो क्या होगा
न हम होंगे, न तुम होंगे, न तनहाई तो क्या होगा,
मुहब्बत की झुलसती धूप और काँटों भरे रस्ते
तुम्हारी याद नंगे पाँव गर आई तो क्या होगा,
ऐ मेरे दिल तू उनके पास जाता है तो जा, लेकिन
तबीअत उनसे मिलकर और घबराई तो क्या होगा,
लबों पर हमने नक़ली मुस्कराहट ओढ़ तो ली है
किसी ने पढ़ ली चेह्रे से जो सच्चाई तो क्या होगा,
सुना तो दूँ मुहब्बत की कहानी मैं तुम्हें लेकिन
तुम्हारी आँख भी ऐ दोस्त भर आई तो क्या होगा,
ख़ुदा के वास्ते अब तो परखना छोड़ दे मुझको
अगर कर दी किसी ने तेरी भरपाई तो क्या होगा..