Skip to content

Sakoon lggeh |punjabi poetry

Ehh hawama da mere kol ana

Kann vich pyaar Wale tin bol, bol k mere toh door Jana,

Ehh ptteya di awaaj nu sunn k apne dil nu sakoon dilana,

Menu bahuut he araam dayekk lggeh

Na he ehh sakoon chuthi duniya daari wang thaggeh,

Ehh chan ni raat vich siyana shareer jo ekk dujje da hath fard k chle

Ehh jordi dekh rabb samneh khrda lggeh

Title: Sakoon lggeh |punjabi poetry

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Dost || hindi poetry

सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं
लेकिन इस तर्क-ए-मोहब्बत का भरोसा भी नहीं
दिल की गिनती न यगानों में न बेगानों में
लेकिन उस जल्वा-गह-ए-नाज़ से उठता भी नहीं
मेहरबानी को मोहब्बत नहीं कहते ऐ दोस्त
आह अब मुझ से तिरी रंजिश-ए-बेजा भी नहीं
एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं
आज ग़फ़लत भी उन आँखों में है पहले से सिवा
आज ही ख़ातिर-ए-बीमार शकेबा भी नहीं
बात ये है कि सुकून-ए-दिल-ए-वहशी का मक़ाम
कुंज-ए-ज़िंदाँ भी नहीं वुसअ’त-ए-सहरा भी नहीं
अरे सय्याद हमीं गुल हैं हमीं बुलबुल हैं
तू ने कुछ आह सुना भी नहीं देखा भी नहीं
आह ये मजमा-ए-अहबाब ये बज़्म-ए-ख़ामोश
आज महफ़िल में ‘फ़िराक़’-ए-सुख़न-आरा भी नहीं
ये भी सच है कि मोहब्बत पे नहीं मैं मजबूर
ये भी सच है कि तिरा हुस्न कुछ ऐसा भी नहीं
यूँ तो हंगामे उठाते नहीं दीवाना-ए-इश्क़
मगर ऐ दोस्त कुछ ऐसों का ठिकाना भी नहीं
फ़ितरत-ए-हुस्न तो मा’लूम है तुझ को हमदम
चारा ही क्या है ब-जुज़ सब्र सो होता भी नहीं
मुँह से हम अपने बुरा तो नहीं कहते कि ‘फ़िराक़’
है तिरा दोस्त मगर आदमी अच्छा भी नहीं

Title: Dost || hindi poetry


Jee karda || love Punjabi shayari

Ve aaja Galla kar lai pyar Diya,
Mera dil kholan nu jee karde❤️
Menu dukh Dede tu apne,
Tenu sukh den nu jee karde😇
Eh rutta saun bahar Diya,
Tere naal bhajjn nu jee karde🙈
Menu ghutt ke jaffi pa lai ve,
Mera dard vandaun nu jee karde😍

ਵੇ ਆਜਾ ਗੱਲਾ ਕਰਲੈ ਪਿਆਰ ਦੀਆ,
ਮੇਰਾ ਦਿਲ ਖੋਲਣ ਨੂੰ ਜੀਅ ਕਰਦੈ।❤️
ਮੈਨੂੰ ਦੁੱਖ ਦੇਦੇ ਤੂੰ ਆਪਣੇ,
ਤੈਨੂੰ ਸੁਖ ਦੇਣ ਨੂੰ ਜੀਅ ਕਰਦੈ।😇
ਇਹ ਰੁੱਤਾ ਸਾਉਣ ਬਹਾਰ ਦੀਆ,
ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਭੱਜਣ ਨੂੰ ਜੀਅ ਕਰਦੈ।🙈
ਮੈਨੂੰ ਘੁੱਟ ਕੇ ਜੱਫੀ ਪਾ ਲੈ ਵੇ,
ਮੇਰਾ ਦਰਦ ਵੰਡਾਉਣ ਨੂੰ ਜੀਅ ਕਰਦੈ।😍

Title: Jee karda || love Punjabi shayari