जिंदगी एक सफर है, चलते रहो,…….
कुछ खावोगे कुछ पाओगे,
हर लम्हे मे कुछ नया सीख जाओगे,
संघर्षो से ही बढ़ी है दुनिया,
मेहनत से ही बहुत कुछ कर जाओगे
छोड़ के सारी महफ़िल तुम नित्य कर्म करते रहो…
जिंदगी एक सफर है, चलते रहो
चलते रहो…..
कुछ खावोगे कुछ पाओगे,
हर लम्हे मे कुछ नया सीख जाओगे,
संघर्षो से ही बढ़ी है दुनिया,
मेहनत से ही बहुत कुछ कर जाओगे
छोड़ के सारी महफ़िल तुम नित्य कर्म करते रहो…
जिंदगी एक सफर है, चलते रहो
चलते रहो…..
कान्हा तेरी भक्ति में मीरा बन जाऊ
राम तेरी भक्ति में शबरी बन जाऊ
तूने जो ना चाहा ऐसा कर जाऊ
तेरी खातिर मैं खुदको वार जाऊ
अगर हो साथ तेरा तो ऐसा मकाम पाऊँ
तेरे लिए सारी दुनिया से लड़ जाऊ
तेरे आशीर्वाद से ही ये दुनिया संभली
मेरी गिरते जिंदगी को तूने थामली
उसमे खुशियाँ तूने ही डाली
तेरे होने से ही हो सारे काज पूरे
बिना तेरे लगे मायूसी और ज़िंदगी अधूरी
ਟਾਈਆ ਟਾਈਆ ਟਾਈਆ
ਕੋਠੇ ਤੇ ਕਿਤਾਬਾਂ ਪੜਾਈਆ
ਨਾਲੇ ਜੁਲਫਾ ਚੋ’ ਉਗਲਾ ਪਾਈਆ
2 ਕੰਮ ਨਹੀ ਚਲਣੇ ਕਰਲੇ
ਇਸ਼ਕ ਜਾ ਪੜਾਈਆ