Skip to content

हमारी अदा पे तो… || Hindi shayari

#हमारी👸 #अदा 😍 #पे_तो
#नफरत😏 #करने_वाले_भी_फ़िदा_है 😘
#तो_फिर_सोच 😮😍😘
#प्यार 💑 #करने_वालो_का_क्या #हाल 😎
#होता_होगा

Title: हमारी अदा पे तो… || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


2 one lines love English QUOTES || LOve shayari

💖💖Love is the only thing that control every single emotion you have.

True Love = No doubts + No jealousy + No worries = Life is Good.🥰😚

Title: 2 one lines love English QUOTES || LOve shayari


Desh kavita || tiranga || republic day || तीन रंगों में रंगा हुआ || independence day

तीन रंगों में रंगा हुआ
सारे जग से न्यारा है,
सुनो तिरंगा हमें हमारा
प्राणों से भी प्यारा है।

बतलाता है रंग केसरी
वीरों ने बलिदान दिया
अंग्रेजों को मार भगाया
स्वतंत्र हिंदुस्तान किया,
इनकी भुजाओं के बल से
दुश्मन हमसे हारा है
सुनो तिरंगा हमें हमारा
प्राणों से भी प्यारा है।

श्वेत रंग संदेशा देता
अमन चैन फ़ैलाने का
प्रेम भावना बसे हृदय में
ऐसा वतन बनाने का
सुख-दुःख में एक दूजे का
बनना हमे सहारा है
सुनो तिरंगा हमें हमारा
प्राणों से भी प्यारा है।

हरा रंग हरियाली का जो
उन्नति पथ दिखलाता है
चीर धरा का सीना हलधर
सारी फसल उगाता है,
सारे जगत को देता अन्न
पशुओं को देता चारा है
सुनो तिरंगा हमें हमारा
प्राणों से भी प्यारा है।

बढ़ते रहें कहीं रुके नहीं
चक्र ज्ञान यह देता है
साथ समय के चले निरंतर
बनता वही प्रणेता है
बिना परिश्रम कहाँ किसीका
चमका कभी सितारा है
सुनो तिरंगा हमें हमारा
प्राणों से भी प्यारा है।

Title: Desh kavita || tiranga || republic day || तीन रंगों में रंगा हुआ || independence day