Sache pyaar ke liye dooriyaan mayene nahi rakhti
सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं
Visit moneylok.com to learn about money
Sache pyaar ke liye dooriyaan mayene nahi rakhti
सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।