
Te mera tenu dekh dekh khush hona
Menu jannat lagda e..!!
माथे पे तिलक लगाकर कूद पड़े थे अंग़ारो पे,
माटी की लाज के लिए उनके शीश थे तलवारों पे।
भगत सिंह की दहाड़ के मतवाले वो निर्भर नहीं थे किन्ही हथियारों पे,
अरे जब देशहित की बात आए तो कभी शक ना करो सरदारों पे॥
आज़ादी की थी ऐसी लालसा की चट्टानों से भी टकरा गये,
चंद आज़ादी के रणबाँकुरो के आगे लाखों अंग्रेज मुँह की खा गये।
विद्रोह की हुंकार से गोरों पे मानो मौत के बादल छा गये,
अरे ये वही भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव है जिनकी बदौलत हम आज़ादी पा गये॥
आज़ादी मिली पर इंक़लाब की आग में अपने सब सुख-दुःख वो भूल गये,
जननी से बड़ी माँ धरती जिसकी ख़ातिर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु झूल गये॥
अब राह तक रही उस माँ को कौन जाके समझाएगा,
कैसे बोलेगा उसको की माँ अब तेरा लाल कभी नहीं आएगा।
बस इतना कहूँगा कि धन्य हो जाएगा वो आँचल जो भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सा बेटा पाएगा,
क्योंकि इस माटी का हर कण और बच्चा-बच्चा उसे अपने दिल में बसाएगा॥
Ajh message dekh dekh ignore
kar da koi chaker ni
jadon asin ignore
karn lagh paye tusi
godheyaa ch sir de ke
royee karna yaad rakhi din sabh de change aunde aa
ਅੱਜ ਮੈਸੇਜ ਦੇਖ ਦੇਖ ignore
ਕਰ ਦਾ ਕੋਈ chaker ਨੀ
ਜਦੋਂ ਅਸੀਂ ignore
ਕਰਨ ਲੱਗ ਪਏ ਤੁਸੀ
ਗੋਡਿਆਂ ਚ ਸਿਰ ਦੇ ਕੇ
ਰੋਇਆਂ ਕਰਨਾ ਯਾਦ ਰੱਖੀ ਦਿਨ ਸਭ ਦੇ ਚੰਗੇ ਆਉਂਦੇ ਆ