Skip to content

IMG_1675958067589-c0f3ac93

Title: IMG_1675958067589-c0f3ac93

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


woh ek haq ki baat || Deep shayri

वो हक हक की बात करके हकीकत से काफी दूर हो गए । उन्हें क्या मालूम था कि जिस हक की वो बात कर रहे हैं उस हक पर उनके अलावा किसी का हक जताने का भी हक नही है। ❤️

Title: woh ek haq ki baat || Deep shayri


Yeh chaand yeh raat woh taare

ये चांद ये रात वो तारे
सब तो है मेरे पास
और क्या चाहिए तुझे
कुछ बाते कुछ किस्से और मुलाकात
सब तो है मेरे पास
और क्या चाहिए तुझे

हसना रोना और मुस्कुराना
तेरे बाद दिल को बहलाना
वो कागज वो अल्फाज और तेरी याद
सब तो है मेरे पास
और क्या चाहिए…..

Title: Yeh chaand yeh raat woh taare