Skip to content

Screenshot_20200523-163605-1

  • by

Title: Screenshot_20200523-163605-1

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kaise jee reha hu kisi k sahare

🙋🙋

Tk_13__ में बैठता नही हूं रात में बाहर,,

बरना ये आसमान ये हवा ये चांद सितारे,

टूटते तारे ,, मुझे नहीं लगते उस के सामने प्यारे

अब तुम क्या जानो में

केसे जी रहा हु और किस के सहारे,, 🙅🙅

  • 🎭🖇️🌍😊

Title: Kaise jee reha hu kisi k sahare


कहानी अधूरी रह जाएगी || shayed teri meri kahani

शायद तेरी मेरी कहानी अधूरी रह जाएगी
हमारे इश्क़ की दास्तां यहीं दफन हो जाएगी

लगाएगी ये दुनिया हम पर हजारों बंदिशें लेकिन
हमारी प्रेम कहानी फिर भी अमर हो जाएगी

कुछ पल ही बिता पाएंगे एक दूसरे के साथ
फिर जिंदगी पता नहीं किस मोड़ पर ले आएगी

ना तू मेरे साथ, ना मैं तेरे साथ
एक दूसरे की कमी हमें बहुत सताएगी

लेकिन तू बेफिक्र होकर मुझ पर विश्वास करना
मेरे दिल में तेरी जगह किसी को ना मिल पाएगी

अभी तो हजारों रंग बदलेगी ये ज़िन्दगी
ना तू मुझे भूलना, ना मैं तुझे
ऐसे ही एक दूसरे की याद के साथ
जिंदगी गुजर जाएगी ।।

Title: कहानी अधूरी रह जाएगी || shayed teri meri kahani