Skip to content

SHAYAR | PYAR VICH SHAYARI

Pyar ton nikali shayari, sache pyar di shayari

ohdi yaad ne ajh fir mainu rulaa dita
do lafz likhne nahi aunde c
ohde pyaar ne shayar bna dita


Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Khawahisho ka ye daur

खवाहिशों का ये दौर भी थम जयेगा

था  यकीन , जो मेरा है वो मिल जाएगा ,

उम्र भर से सिकुड़ा था जो तमन्नाओ का फूल

क्या मालूम था तुझे  देख वो खिल जाएगा ।

है उम्मीद तू साथ चलेगा जो मेरे उम्र भर

टूटे खवाबों का ये मेरा टाकिया सील जाएगा ।

सबर करुगा तेरे मेरे मुकम्मल होने का

यू ही एक दिन मेरा जीवन तुझमे ढल जाएगा ।

Title: Khawahisho ka ye daur


Pyar kiya to chhodke || hindi status

प्यार किया तो छोड़के जाना जरूरी था क्या
सपना दिखाकर तोड़ना मजबूरी था क्या
हीर रांझे की दी हुई कसमे भी फर्जी था क्या
वक़्त और समझौता के हवाला देकर
प्यार का नया ताज पहनना जरूरी था क्या।
प्यार किया तो छोड़के जाना जरूरी था क्या।

By- lalan raj

Title: Pyar kiya to chhodke || hindi status