
Par tenu pata nhi mein yaad vi haan ja nahi..!!
चाल अभी धीमी है,
पर कदम जाएंगे मंजिल तक जरूर।
हालात अभी उलझे हैं,
पर बदलेंगे मौसम,बिखरेगा हरसू नूर।
हौसलों की कमी नहीं,
क़्त भले ना हो ज्यादा।
शह मात की खेल है जिंदगी,
मंजिल को पाने की, हम रखते हैं माआदा।
पलकें मूंद जाती हैं झंझावतों से,
रास्ते छुप जाते हैं काले बदली की छाँव में।
गुजरना ही होगा अंधियारे सूने गलियारों से,
आशियाना हो चाहे गांव या शहर में।
लक्ष्य जो बुन लिया है विश्वास के तागों से,
अब रुकना नहीं, न झुकना कहीं तुम सफर में ।
डगर ने चुन लिया है तुम्हें साहस के पदचिन्हों से,
धैर्य,सहनशीलता और जीत, होंगे सहचर तुम्हारे सहर में।।
तरुण चौधरी
Aaja kol mere
tere bina hai lodh mainu
tere bina saa laine aukhe
hor das ki dassa tainu
ਆਜਾ ਕੋਲ਼ ਮੇਰੇ
ਤੇਰੀ ਲੋੜ ਹੈ ਮੇਨੂੰ
ਤੇਰੇ ਬਿਨਾ ਸਾ ਲੇਣੇ ਔਖੇ
ਹੋਰ ਦਸ ਕੀ ਦਸਾਂ ਤੇਨੂੰ
—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷