Skip to content

Barish ki boonde || hindi kavita

गर्मियों से मुग्ध थी धरती
पर बारिश की बून्दें पड़ते ही
तुम बुदबुदाईं —
बारिश कितनी ख़ूबसूरत है !

क्या तुम्हारा मन
मिट्टी से भी ज़्यादा ठण्ड को महसूस करता है
तभी तो बारिश में विलीन हो गए
छलकते हुए आनन्द को स्वीकार न कर
तुमने आहिस्ता से कहा —
बारिश कितनी ख़ूबसूरत है !

तुम्हारे आँगन में
बून्द-बून्द में
अपने अनगिनत चान्दी के तारों में
सँगीत की सृष्टि कर
बारिश
जिप्सी लड़की की तरह नाचती है
तुम्हारी आँखों में ख़ुशी है, आह्लाद है
और शब्दों में बच्चों-सी पवित्रता
बारिश कितनी ख़ूबसूरत है !

अपने इर्द-गिर्द की चीज़ों
से अनजान
तुम यहाँ बैठी हो
नदी तुम्हारी स्मृतियों में ज़िन्दा है

अपनी सहेलियों के सँग
धीरे से घाघरा उठाकर
तुम नदी पार करती हो
अचानक बारिश गिरती है
लहरें चान्दी के नुपूर पहन नाचती हैं

बारिश में भीगकर हर्षोन्माद में
हंसते हुए तुम
नदी तट पर पहुँचती हो

बारिश में भीगे आँवले के फूल
पगडण्डी पर तुम्हारा स्वागत करते हैं
तुम्हारे सामने
केवल बारिश है, पगडण्डी है
और फूलों से भरे खेत हैं !

मेरी उपस्थिति को भूलते हुए
तुमने मृदुल आवाज़ में कहा —
बारिश कितनी ख़ूबसूरत है !

फिर तुम्हें देखकर
मैंने उससे भी मृदुल आवाज़ में कहा —
तुम भी तो कितनी ख़ूबसूरत हो !

Title: Barish ki boonde || hindi kavita

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tere dil de kareeb || true love Punjabi shayari

Sab ton vadh ke asi khushnasib hoye haan😇
Tere dil de Jo sajjna kareeb hoye haan❤️..!!

ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕੇ ਅਸੀਂ ਖੁਸ਼ਨਸੀਬ ਹੋਏ ਹਾਂ😇
ਤੇਰੇ ਦਿਲ ਦੇ ਜੋ ਸੱਜਣਾ ਕਰੀਬ ਹੋਏ ਹਾਂ❤️..!!

Title: Tere dil de kareeb || true love Punjabi shayari


Je tenu sajjna soch lawa 😍 || true love Punjabi shayari || ghaint shayari

Unjh udaasiyan ghereya e mukhde nu🙃
Khaure fikran ch kyu eh rehnda e🤔..!!
Je sajjna tenu soch lawa😍
Mera chehra hass jeha painda e😇..!!

ਉਂਝ ਉਦਾਸੀਆਂ ਘੇਰਿਆ ਏ ਮੁੱਖੜੇ ਨੂੰ🙃
ਖੌਰੇ ਫ਼ਿਕਰਾਂ ‘ਚ ਕਿਉਂ ਇਹ ਰਹਿੰਦਾ ਏ🤔..!!
ਜੇ ਸੱਜਣਾ ਤੈਨੂੰ ਸੋਚ ਲਵਾਂ😍
ਮੇਰਾ ਚਿਹਰਾ ਹੱਸ ਜਿਹਾ ਪੈਂਦਾ ਏ😇..!!

Title: Je tenu sajjna soch lawa 😍 || true love Punjabi shayari || ghaint shayari