Skip to content

Barish ki boonde || hindi kavita

गर्मियों से मुग्ध थी धरती
पर बारिश की बून्दें पड़ते ही
तुम बुदबुदाईं —
बारिश कितनी ख़ूबसूरत है !

क्या तुम्हारा मन
मिट्टी से भी ज़्यादा ठण्ड को महसूस करता है
तभी तो बारिश में विलीन हो गए
छलकते हुए आनन्द को स्वीकार न कर
तुमने आहिस्ता से कहा —
बारिश कितनी ख़ूबसूरत है !

तुम्हारे आँगन में
बून्द-बून्द में
अपने अनगिनत चान्दी के तारों में
सँगीत की सृष्टि कर
बारिश
जिप्सी लड़की की तरह नाचती है
तुम्हारी आँखों में ख़ुशी है, आह्लाद है
और शब्दों में बच्चों-सी पवित्रता
बारिश कितनी ख़ूबसूरत है !

अपने इर्द-गिर्द की चीज़ों
से अनजान
तुम यहाँ बैठी हो
नदी तुम्हारी स्मृतियों में ज़िन्दा है

अपनी सहेलियों के सँग
धीरे से घाघरा उठाकर
तुम नदी पार करती हो
अचानक बारिश गिरती है
लहरें चान्दी के नुपूर पहन नाचती हैं

बारिश में भीगकर हर्षोन्माद में
हंसते हुए तुम
नदी तट पर पहुँचती हो

बारिश में भीगे आँवले के फूल
पगडण्डी पर तुम्हारा स्वागत करते हैं
तुम्हारे सामने
केवल बारिश है, पगडण्डी है
और फूलों से भरे खेत हैं !

मेरी उपस्थिति को भूलते हुए
तुमने मृदुल आवाज़ में कहा —
बारिश कितनी ख़ूबसूरत है !

फिर तुम्हें देखकर
मैंने उससे भी मृदुल आवाज़ में कहा —
तुम भी तो कितनी ख़ूबसूरत हो !

Title: Barish ki boonde || hindi kavita

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Apne aap vich marh le || sacha pyar shayari || Punjabi status

Le rooh meri nu ja door kite
Chal naam mera dil ch jarh le tu..!!
Menu mere ton khoh ke le ja ve
Te apne aap vich marh le tu..!!

ਲੈ ਰੂਹ ਮੇਰੀ ਨੂੰ ਜਾ ਦੂਰ ਕੀਤੇ
ਚੱਲ ਨਾਮ ਮੇਰਾ ਦਿਲ ‘ਚ ਜੜ੍ਹ ਲੈ ਤੂੰ..!!
ਮੈਨੂੰ ਮੇਰੇ ਤੋਂ ਖੋਹ ਕੇ ਲੈ ਜਾ ਵੇ
ਤੇ ਆਪਣੇ ਆਪ ਵਿੱਚ ਮੜ੍ਹ ਲੈ ਤੂੰ..!!

Title: Apne aap vich marh le || sacha pyar shayari || Punjabi status


WHATSAPP CUTE STATUS | DEEDAR

Shayari Lines:
Akhan vich tere khwab rakhde haan
sache dilon tainu asin chahunde haan
tere bina ik pal v reh ni hunda
milan di tang ch asin tainu bulaunde haan
jadon kol hunda e tu
khushi ch pagal ho jande ha
duniya ch diwane mastaane kahaunde aa
fir ronde ronde v hasn lag jande aa
jadon didar asin tera paunde aa

Title: WHATSAPP CUTE STATUS | DEEDAR