Skip to content

Bas aajh ki raat hai || शायरी

बस आज़ की रात है
जी भरकर देख लो
यह आख़िरी मुलाक़ात है
जी भरकर देख लो
तुम्हारा शहर तो रास्ते में आ गया था
हमें तो किसी और मंज़िल की आस है
जी भरकर देख लो
अच्छा है तुमने हमारी कदर नहीं की
तुम वो जौहरी हो जिसे कौड़ियों की तलाश है
जी भरकर देख लो
मुझे कुछ भी कहना आसान था न
अब कुदरत की‌ लाठी बेआवाज़ है
जी भरकर देख लो!!!

Title: Bas aajh ki raat hai || शायरी

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Maa || Hindi shayari || two line Hindi shayari

Kisi ko ghar mila hisse mein ya koi dukaan aayi
Mein ghar mein sabse chota tha mere hisse maa aayi….💕

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरी हिस्से में माँ आई….💕

Title: Maa || Hindi shayari || two line Hindi shayari


इश्क की बात || tere bin || sad hindi shayari

ईश्क की बात जो उस रात अधूरी रह गई
एक मुलाकात तेरे साथ अधूरी रह गई
बेवक्त की बारिश में भीगे थे हम 
अबकी ये बरसात तेरे बाद अधूरी रह गई💔

Title: इश्क की बात || tere bin || sad hindi shayari