Skip to content

Beautiful beginning || English quotes

English quotes images || motivational quotes



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


आज भी उनसे मोहब्बत है

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

ये रात कटती है आज भी ख्याल में उनके

दीवानों सी वो मेरी हालत आज भी है 

किसी औरकी तस्वीर को उठती नहीं

बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है 

एक बार चाह कर चाहे दिल तोड़ दे वोह 

दिल तोड़ के जाने की इज़ाज़त उसे आज भी है 

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

 

Title: आज भी उनसे मोहब्बत है


Mere paas kohinorr hai || Love Shayari in Hindi

उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।

Title: Mere paas kohinorr hai || Love Shayari in Hindi