Skip to content

images (2)-f1ec6310

  • by

Title: images (2)-f1ec6310

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


JANNAT SHAYARI | WHATSAPP VIDEO STATUS LOVE || Punjabi

jannat Shayari lyrics:
tera dekh masoum dil sacha jeha
me dil apna v tere aghe har dita ae
tere nazraan de nasheele jadu vich khoye rehnde aa
sanu sajhna tuhi das ki kar dita ae
zindagi dukhan naalu hundi nahi c vakh kade v
tu meri jholi nu khusiyaan naal bhar dita ae

Title: JANNAT SHAYARI | WHATSAPP VIDEO STATUS LOVE || Punjabi


दबी आवाज़ || bikhre hua shabad shayari in hindi

बिखरे हुए हैं शब्द मेरे, जैसे एक टूटा हुआ साज हूँ,
नि:शब्द हूँ मैं जैसे एक दबी आवाज़ हूँ ,
लिख रहा हूँ मैं अपना दर्द स्याही में,
जैसे कोई अनकही बात हूँ ,
लोगों ने करी है मेरी तारीफ़ें, जैसे मै उनके सर का ताज हूँ ,
नज़रें थी तेज मेरी इस कदर, जैसे मै बाज़ हूँ ,
बीता वो कल जिसमें मिले धोखे मुझे, आज बीता कल भी तरस खाता है मुझपे, जो मैं आज हूँ,
शांत हूँ मैं इन चालाकों के झुंड में, क्यूँकि मैं आने वाले तूफ़ान का आग़ाज़ हूँ ,
जो थे मेरे साथ जब अकेला था मैं, मैं आने वाले कल में भी उनके साथ हूँ ,
और जो सोचते थे कि गिरूँगा मैं लड़खड़ाते हुए ज़िंदगी में, उनके लिए एक बुरा ख़्वाब हूँ ,
सपनो को अपने मैं लेकर उडूँगा एक दिन,
जैसे हवा को चीरता हुआ जहाज़ हूँ ,
पर फ़िलहाल बिखरा हुआ शब्द हूँ, एक टूटा हुआ साज हूँ ।।

Title: दबी आवाज़ || bikhre hua shabad shayari in hindi