Skip to content

Birbal story in hindi

बीरबल कहाँ मिलेगा     

एक दिन बीरबल बाग में टहलते हुए सुबह की ताजा हवा का आनंद ले रहा था कि अचानक एक आदमी उसके पास आकर बोला, “क्या तुम मुझे बता सकते हो कि बीरबल कहां मिलेगा ?”

“बाग में।” बीरबल बोला।

वह आदमी थोड़ा सकपकाया लेकिन फिर संभलकर बोला, “वह कहां रहता है ?”

“अपने घर में।” बीरबल ने उत्तर दिया।

हैरान-परेशान आदमी ने फिर पूछा, “तुम मुझे उसका पूरा पता ठिकाना क्यों नहीं बता देते ?”

“क्योंकि तुमने पूछा ही नहीं।” बीरबल ने ऊंचे स्वर में कहा।

“क्या तुम नहीं जानते कि मैं क्या पूछना चाहता हूं ?” उस आदमी ने फिर सवाल किया।

“नहीं।’ बीरबल का जवाब था।

वह आदमी कुछ देर के लिए चुप हो गया, बीरबल का टहलना जारी था। उस आदमी ने सोचा कि मुझे इससे यह पूछना चाहिए कि क्या तुम बीरबल को जानते हो ? वह फिर बीरबल के पास जा पहुंचा, बोला, “बस, मुझे केवल इतना बता दो कि क्या तुम बीरबल को जानते हो ?” “हां, मैं जानता हूं।” जवाब मिला।

“तुम्हारा क्या नाम है ?” आदमी ने पूछा।

“बीरबल।” बीरबल ने उत्तर दिया।

अब वह आदमी भौचक्का रह गया। वह बीरबल से इतनी देर से बीरबल का पता पूछ रहा था और बीरबल था कि बताने को तैयार नहीं हुआ कि वही बीरबल है। उसके लिए यह बेहद आश्चर्य की बात थी।

“तुम भी क्या आदमी हो…” कहता हुआ वह कुछ नाराज सा लग रहा था, “मैं तुमसे तुम्हारे ही बारे में पूछ रहा था और तुम न जाने क्या-क्या ऊटपटांग बता रहे थे। बताओ, तुमने ऐसा क्यों किया ?”

“मैंने तुम्हारे सवालों का सीधा-सीधा जवाब दिया था, बस !”

अंततः वह आदमी भी बीरबल की बुद्धि की तीक्ष्णता देख मुस्कराए बिना न रह सका।

Title: Birbal story in hindi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sama dass dinda hai || Punjabi status

Samaa dass dinda hai…
Ke lok ki c te asi ki samjhde rhe🙂

ਸਮਾਂ ਦੱਸ ਦਿੰਦਾ ਹੈ…
ਕਿ ਲੋਕ ਕੀ ਸੀ ਤੇ ਅਸੀਂ ਕੀ ਸਮਝਦੇ ਰਹੇ।🙂

Title: Sama dass dinda hai || Punjabi status


kachi neev ghar ishq di te || punjabi shayari

Kachi neev ghar ishq di te
karn chaleyaa si bathera me
jado barseyaa meeh ambraa to judai da
sareer rooh rishte zimevaariyaa nu ho majboor chhad chaleyaa me

ਕੱਚੀ ਨੀਵ ਘਰ ਇਸ਼ਕ ਦੀ ਤੇ
ਕਰਨ ਚਲਿਆਂ ਸੀ ਬਸੇਰਾ ਮੈਂ
ਜਦੋਂ ਬਰਸੀਆਂ ਮੀਂਹ ਅੰਬਰਾਂ ਤੋਂ ਜੁਦਾਈ ਦਾ
ਸ਼ਰੀਰ ਰੂਹ ਰਿਸ਼ਤੇ ਜ਼ਿਮੇਵਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਹੋ ਮਜਬੂਰ ਛੱਡ ਚਲਿਆ ਮੈਂ

 —ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷

 

Title: kachi neev ghar ishq di te || punjabi shayari