Skip to content

Chal diya tere saath || shayari dil se

चल दिया तेरे साथ, मेरा तख्त ओ ताज छूट गया,
वो रात के इंतजार में थे, सूरज फिर ऊग गया,
दर्द देते है रास्ते भी, दिल न लगाना उनसे,
रोज़ अपना दुख पीते पीते ये गला सूख गया,
सांसे भी नम है,
प्यास बुझालो क्यू आंखो में समंदर छुपा बैठे हो,
तुम भी धड़कनों का जनाजा कांधे पर लिए बैठे हो...

Title: Chal diya tere saath || shayari dil se

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Bewafai || befawa hindi shayari

  1. बदल से गए हैं उनका मिजाज
    बेवफाई का मिला हमें इल्जाम
    खता क्या हुई हमसे जनाब
    जो मिला प्यार का ऐसा अंजाम………
    ( प्रतिक्षा सम्राट)
  2. हम तो हमेशा से वही थे जहां आपने हमें छोड़ दिया, तकदीर ने कुछ ऐसा खेला कि जिसे हमने चाहा था वह किसी और पिया था, क्या हमने किया था जो ये दाग पाया था …..
  3. पहली दफा उनसे यूं मिले कि भूल गए हर गिले, चाह थी हूं उनको शिद्दत से उन्होंने दिल तोड़ इनकार किया मुद्दत से,,,

Title: Bewafai || befawa hindi shayari


Yeh mohobat sambhaal kar || love shayari hindi

ये मोहब्बत संभाल कर रखना!
ना कि नफरत संभाल कर रखना!
भूल जाना नही कभी मुझे जाकर!
मेरी आदत संभाल कर रखना!!

हर्ष ✍️

Title: Yeh mohobat sambhaal kar || love shayari hindi