Skip to content

Chhod kar purane kisse sab

छोड़ कर पुराने किस्से सब,

 चलो कोई नई बात करते है,

अधूरी रह गई थी कहानी जो ,

भूल कर उसे कोई नई शुरूवात करते है,

Title: Chhod kar purane kisse sab

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Haal-e-dil || hindi shayari || one sided love

अपना हाल–ऐ–दिल बयां करने निकला तो,
वे कहने लगे एक–तरफा इश्क़ कुछ नहीं होता।
रुस्वाही समझकर,निराश भटकने लगे।।
जनाब को कोई समझाओ….
एक–तरफा इश्क़ में रोज़ दिल टूटते हैं,
आस रहती है, कभी मुड़कर हम्पें नजर पड़े उनकी,
हर रोज़ एक नई कहानी बनती है उनके साथ,
बस ख्यालों में जीते हैं……….
हमारी दास्तां….
बस ये कोरे पन्ने सुनते हैं,
डर है कि किसी रोज़ ये जलकर काले न हो जाएं।।।

Title: Haal-e-dil || hindi shayari || one sided love


Khatam kar chika || hindi poetry sad

खत्म कर चुका खुद को अंदर से

बस  बाहर से जालना बाकी है

भीड़ लगी है मजार पर गैरो की ,

बस अपनों का आना बाकी है

जीते जी सबको हसाया बहोत है ,

बस जाते – जाते सबको रुलाया बाकी है ।

याद करके  उसे ,रोये  बहोत है

जाते जाते उसे रुलाना बाकी है

खवाब देखे थे साथ के उसके कुछ

जाते हुये उन्हे दफनाना बाकी है ।

यू ना रुखसत करो विरानियत से

अभी मेरी अर्थी को सजाना बाकी है ,

यू तो गुजरा हु बहोत बार अंधेरों से

बीएस आखिरी दफा दिल्ल को जलाना बाकी है ।

Title: Khatam kar chika || hindi poetry sad