
Enjoy Every Movement of life!

तुझें कुछ भी न करना हैं,
मुझको दिवाना बनाने के लिए,
तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए….
पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे,
तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे,
होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर,
तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे..
जीवन में कोई काम अच्छा करें,
वनों और वन्यजीवों की रक्षा करें.
वनों और वन्यजीवों को बचायें,
आपको और आपके परिवार को
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामनायें.