Skip to content

Dard || sad but true || hindi shayari

Dard dene wala bhi bhut kuch sikhakar jata hai
Or agar dard mein likhna sikh lo to vo dwa ban jata hai..!!

दर्द देने वाला भी बहुत कुछ सिखाकर जाता है
और अगर दर्द में लिखना सीख लो तो वो दवा बन जाता है..!!

Title: Dard || sad but true || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


हारा होगा दिल

कितना हारा होगा हमारा दिल

जब किसे ने सवारा होगा तुम्हारा दिल

टुकड़े इतने की गिन नही पाओ गी

टाके इतने की सिल नही पाओ गी

मेरी इस हालत पे भी मुंह मोड़ लिया

क्या प्थर हो गया है तुम्हारा दिल

Title: हारा होगा दिल


Uska faisla sunaa karte hai || hindi shayari

“खैरात में मिली जिंदगी की इनायत नहीं किया करते..

किस्मत में ना हो, उसके लिए शिकायत नहीं किया करते..

उसने जिसको जो दिया है, सोच समझकर दिया है..

उसका फैसला सुना करते हैं, उसे हिदायत नहीं दिया करते…”

Title: Uska faisla sunaa karte hai || hindi shayari