दर्द तेरा ही दिया है ,तुझसे क्या गिला करें
हमने तो प्यार ही किया था , तुमने भले ही सौदा किया हो
Visit moneylok.com to learn about money
दर्द तेरा ही दिया है ,तुझसे क्या गिला करें
हमने तो प्यार ही किया था , तुमने भले ही सौदा किया हो
मैं तुम्हे तुमसे ज्यादा जानता हूं,
मैं तुम्हारे दिल का हर किनारा जानता हूं,
जो कहते नहीं वो आंखों से बता देते हो,
मैं तुम्हारी नजरों का हर इशारा जानता हूं
जानता हूं हाथ थाम कर चलना पसंद है तुम्हे,
फिर कांधे में सिर रखकर बैठना पसंद है तुम्हे,
पानी में लिखकर नाम अक्सर मिटा देते हो,
मेरे साथ रहने का तुम्हारा हर बहाना जानता हूं,
मैं तुम्हारे दिल का हर किनारा जनता हूं...