Skip to content

DIGAYAA HOYIAA DIL

Jad main teri tasveer vehndaaa mera digeyaa hoyiaa dil tan jande khushi de maare khlo par aakhiyaan paindeyiaan ne ro....

Jad main teri tasveer vehndaaa
mera digeyaa hoyiaa dil tan jande khushi de maare khlo
par aakhiyaan paindeyiaan ne ro….


Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Drunker || Hindi Poetry on LIFE

पिते भी हो पिलाते भी हो शराब हीं तो है
कोई अमृत तो नहीं जो पैसा लुटाते हो,,
ग़म तो भुल ही जाते थकान मिट जाने से
अच्छी नींद भी आती होगी भुलाने से,,
अच्छा करते हो तनावमुक्त होके सो जाते
या भटकते लड़खड़ाते कहीं चले जाते,,
तुम्हारे जैसे जितने भी होंगे ख़ुश बहुत होंगे
वाह क्या बात है मैं तो सिर्फ़ अमृत पिता,,
घंटो लाइन में लगते मेहनत करते तब जाके
कहीं नंबर आता ख़रीद के खुश हो जाते,,
मेहनत की कमाई का थोड़ा हिस्सा हीं तो है
बदले में अनगिनत खुशियाँ ख़ुश हो पाते,,
फ़ायदा तो हुआ अबतक नुकसान भी होता
नशे में चूर अपने रिश्ते नाते भुला जाते,,
कभी तो ऐसा होता अपनों को हीं बेच जाते
माँ,बाप,बहन,भाई,बीवी,बच्चो को रुलाते,,
या फ़िर खुशियों के जाने से ग़म को आने से
शराब को अमृत समझ पीते और पिलाते,,
पैसा ना होने से ऐसे लोगो के संपर्क में आते
जो भरस्टाचार अत्याचार से पैसा कमाते,,
नशा कर हत्या,लूट,अपहरण,चोरी,बलात्कार
जैसे अपराध को अंजाम या साथ दे जाते,,
अच्छा करते समाज में भरस्टाचार अत्याचार
करवाते ख़ुद भी करते पैसा कमाते लुटाते,,
आने वाले पीढ़ी के भविष्य को भी खत्म कर
मुस्कुराते अफ़सोस करते पीते और पिलाते,,
सरकार भी ना जाने कैसे बनवाते वोट दे जाते
ख़ुद भी अत्याचार करते और सबसे करवाते,,
..Priyanka Bhardwaj

Title: Drunker || Hindi Poetry on LIFE


अगर वो हमें छोड़ जाएंगे |

वो कहते हैं आगे चलके हमें भूल जाएंगे|

शायद कभी जिंदगी में मिल ही नहीं पाएंगे||

कैसे गुजारेंगे हम जिंदगी उनके बिना,

अगर वो बीच राह में हमें यू छोड़ जाएंगे||

सोचा नहीं उन्होंने हमारे बारे में एक दफा,

 कि क्या होगा हमारा जब वे हमें भूल जाएंगे||

उन्होंने तो बड़ी आसानी से कह दी ये बात,

अब जरा उनसे कोई पूछो कि उनके बगैर हम कैसे रह पाएंगे||

Title: अगर वो हमें छोड़ जाएंगे |