Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Dar || hindi one liners
Use khone ka dar bhi kya khoob hai jise kabhi paya hi na ho
Lakeeren akasar unhi se milaya karti hain jo kismat me nhi hote💔
Title: Dar || hindi one liners
Maana tumhe har baar dekhta hu || love shayari
माना तुम्हे हर बार देखता हूं,
हर बार पहली बार देखता हूं,
देखता हूं तुम्हे जब जुल्फें संवरती हो तुम,
उन जुल्फों को आइना बनके हर बार देखता हूं,
आंखो में रातें और सुर्खी में ग़ुलाब जैसे,
मेरे हाथ खाली जाम तुम्हारे होंठो में शराब जैसे,
जैसे हर बार तुम्हारा वो ख़्वाब देखता हूं,
तुम्हारे हाथों में मेरा दिया वो ग़ुलाब देखता हूं,
वक्त हो तो आना कभी इक हसरत बाकी है,
तुम्हे हर बार की तरह पहली बार देखना बाकी है...
