Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
EK ishq ke samne par khoyea hoyea
एक इश्क़ सामने पर खोया हुआ .
देखती हु उन्हें रोज़ खिड़की से कुछ तलाश करते हुए शायद खुद की ज़मीर को खोजते हैँ
और खुद ही ना जवाब पाकर .. चुप चाप चले जातें हैँ
शायद वो समझ नी पाते जिसे वो खोजते वो उनका ज़मीर नी उनके अंदर का टुटा प्यार है ..
हर रोज़ बस अड़े पर दीखते हैँ वो ..
और फिर भी अपने घर से ना जाने कैसे मेरे घर तक आजाते हैँ .. आसमान मे देख कर कहते हैँ की..भूल जाता हूँ अपना घर
इश्क़ का नशा जो तेरा अब तक चढ़ा है ..
देखती हु वो बैग दिया हुआ मेरा .. आज तक अपने संघ रखते हैँ मानो जैसे कलेजे को ठंडक देने वाला जलजीरा हो ..या आँखों को सुलघाने वाला चमकता हीरा हो ..
पर बुधु जो हैँ इन सबमे अपना रुमाल ही भूल जाते हैँ .
जानती हु वो बस मुझे याद करते हैँ ..
तभी तो शीशे के सामने आने से हटते हैँ
अपनी शकल बता कर मेरी शकल भूलने से डरते हैँ
पहले सामने थे मेरे देखती हु अब ऊपर से वो इश्क़ जो मेरा था वो जो खो गया…..
Title: EK ishq ke samne par khoyea hoyea
timepass samajh baithe || 2 lines status
ਅਸੀਂ ਹੀ ਪਾਗਲ ਸੀ
ਜੋ ਓਹਨਾਂ ਦੇ ਕੀਤੇ timepasss ਨੂੰ ਪਿਆਰ ਸਮਝ ਬੈਠੇ
asin hi pagal c
jo ohna de kite timepass nu pyar samajh baithe
