दिल कि बातें लफ़्ज़ों पे आ गई,
लफ़्ज़ों पे आना गलती थी हमारी, 💯
पहले बहुत अच्छे दोस्त थे हम,
प्यार तो छोड़ो अब दोस्ती भी न रही हमारी.💔🥀
दिल कि बातें लफ़्ज़ों पे आ गई,
लफ़्ज़ों पे आना गलती थी हमारी, 💯
पहले बहुत अच्छे दोस्त थे हम,
प्यार तो छोड़ो अब दोस्ती भी न रही हमारी.💔🥀
उनके चेहरे की हंसी पर नजर मेरी तब पड़ी, जब शहर में मेरा आना हुआ..
अब उनके चेहरे पर ही रहती है ये हर घड़ी, और उनका मुझे देख शर्माना हुआ..
मेरी नज़रों पे उनकी नज़रों ने लगाई ऐसी हथ-कडी, ना फिर मेरा कभी घर जाना हुआ..
अब नज़रों से सिर्फ वही देखते हैं, जो वो दिखाती है, ना जाने भरा ये हमने, कैसा हर-ज़ाना हुआ..
Muskura dete hain har dafa tumhe sochkar
Fir sochte hain kya ise hi mohobbat kehte hain..!!
मुस्कुरा देते हैं हर दफ़ा तुम्हे सोचकर
फ़िर सोचते हैं क्या इसे ही मोहोब्बत कहते हैं..!!