ऐ दोस्त 🤬 , हर खुशी 😊 को तेरी तरफ मोड़ दु ,
तेरे लिए चांद ☪️ सितारे तक तोड़ दु …
सारी खुशियों के दरवाज़े तेरे लिए खोल दू ,
इतना ठीक है या , दो चार झुठ ओर बोल दु …. ।। 😜
ऐ दोस्त 🤬 , हर खुशी 😊 को तेरी तरफ मोड़ दु ,
तेरे लिए चांद ☪️ सितारे तक तोड़ दु …
सारी खुशियों के दरवाज़े तेरे लिए खोल दू ,
इतना ठीक है या , दो चार झुठ ओर बोल दु …. ।। 😜
हमारा तिरंगा
देश का प्रतीक है यह,
हर हिंदुस्तानी के नज़दीक है यह।
हर डर भुला देता है,
एक जोश जगा देता है।
सूरज सा ‘नारंगी’ तेज है इसमें,
शांति का ‘सफेद’ संदेश है इसमें।
इसमे खुशिओं की ‘हरियाली’ है,
यह चक्रवर्ती ‘चक्रधारी’ है।
वो फसलों सा लहराता है,
वो हर ऊंचाई से ऊपर जाता है।
एक बच्चे सा भोला है यह,
वक़्त पड़ने पर दहकता शोला है यह।
मित्रों का मीत है यह,
हर बुराई पर जीत है यह।
जीने का अंदाज़ है यह,
अपनी माटी का एहसास है यह।
इसकी अलग ही शान है,
यह हमारा तिरंगा महान है।।