Skip to content

Gal Tohfe di ni || Punjabi lines True Love Shayari

Gal Tohfe di ni hundi
us vich bhare pyar di hundi e
kadar sirf pyar di ni hundi
sajjna nu dite satikaar di hundi e

ਗੱਲ #ਤੋਹਫ਼ੇ ਦੀ ਨੀ ਹੁੰਦੀ,
ਉਸ ਵਿੱਚ #ਭਰੇ ਪਿਆਰ ਦੀ ਹੁੰਦੀ ਏ ..
ਕਦਰ ਸਿਰਫ਼ #ਪਿਆਰ ਦੀ ਨੀ ਹੁੰਦੀ,
ਸੱਜਣਾ ਨੂੰ ਦਿੱਤੇ #ਸਤਿਕਾਰ ਦੀ ਹੁੰਦੀ ਏ.

Title: Gal Tohfe di ni || Punjabi lines True Love Shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Zindagi se puchha



Dosti anmol hai || friends shayari

दोस्ती है अनमोल रत्न;

नहीं तोल सकता जिसे कोई धन,

सच्ची दोस्ती जिसके पास है;

उसके पास दौलत की भरमार है,

न ही जीत न ही कोई हार है,

दोस्त के दिल में तो बस प्यार ही प्यार है।।

भटके जब भी दोस्त संसार के मोहजाल में,

खींच लाता है सच्चा दोस्त उसे अच्छाई के प्रकाश में,

छोड़ देता है जग सारा जब मुश्किल भरी राह में,

सच्चा दोस्त साथ देता है तब जिंदगी की राह में।।

बने चाहे दुश्मन क्यों न जमाना सारा,

सच्चा दोस्त साथ देता है सदा हमारा,

दोस्त के लिए कुर्बान होता है जीवन सारा,

हर मुश्किल में बनता है वो सहारा।।

सच्ची दोस्ती को वक्त परखता हर बार है,

वक्त की हर परीक्षा से हसते हुए पास करना ही दोस्ती की पहचान है,

दुनिया की किसी शौहरत की न जिसे दरकार है,

सच्चा दोस्त रखने वाला संसार में सबसे धनवान है।।

                    तरुण चौधरी 

Title: Dosti anmol hai || friends shayari