Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
mere mahboob mujhe kohinoor lagta hai
अगर नजर के नजरिये से निहारो तो हर नजारा नूर लगता है
मेरा वो प्यार जिसे दुनिया गलत कहती थी मुझे वो आज भी कोहिनूर लगता है
किस्मत ने खेला है ऐसा खेल सब कुछ है मेरे पास मगर मेरा महबूब पास होकर भी दूर लगता है
हाँ वो आज भी मुझको कोहिनूर लगता है प्यार मोहब्बत इश्क जितना कुछ था मेरे पास सब कुछ दे दिया उसको
फिर भी वो किसी और के प्यार में मगरूर लगता है
मेरा महबूब पास होकर भी दूर लगता है मगर फिर भी वो मुझको कहिनूर लगता है…harsh tiwari 🖋
Title: mere mahboob mujhe kohinoor lagta hai
Bekadar log|sad shayari|heart broken
Mohobbt unhi se
kyu hoti hai..
Jinhe hmari kdr nhi hoti..??

