Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
मेरे आंसुओ का मुकाबला || hindi shayari dard
मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,
मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।
तुझे पाने की चाहत में, हम सब कुछ खोते चले गए,
मगर फिर भी ऐ मेरे हमनशी, तुम दुर होते चले गए,
अब इससे ज्यादा मेरे हाल को बेहाल क्या करेगी,
मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,
मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।
मिल गया था मैं तुझे बिन मांगे, तुम कदर भी मेरी क्या करते ,
तुम रूठते हम मना लेते, मगर बदल ही गए हम क्या करते,
मैं लेटू नींद ना आये मुझे, तु भी रात को तारे गिना करेगी,
मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,
मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।
मैने खूद को ना ऐसे चाहा कभी, जैसे तुझको चाहते चले गए,
मैने देखा खुद को खोते हुए, बस तेरे होते चले गए,
मैंं इतना दूर चला जाऊं, तु घूट घूट आंहे भरा करेगी,
मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,
मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।
मैने खुदा से ऐसे मांगा उसे, मैं जीता, किस्मत हार गई,
यह “रमन” की महोब्बत की कविता थी, कोई जिस्मो का व्यापार नहीं,
तेरे पीछे खुद को फ़ना कर दू, मेरे गीत भी दुनिया गाया करेगी,
मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,
मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।
Rami_
Title: मेरे आंसुओ का मुकाबला || hindi shayari dard
Tere pairan ch khak || true love Punjabi shayari || ghaint shayari
Ishq di laggi e Jo seene vich mere
Es agni ch ho Jana rakh mein..!!
Rul Jana e tere ishq diyan galliyan vich
Tere pairan ch ho Jana khak mein..!!
ਇਸ਼ਕ ਦੀ ਲੱਗੀ ਏ ਜੋ ਸੀਨੇ ਵਿੱਚ
ਇਸ ਅੱਗ ‘ਚ ਹੋ ਜਾਣਾ ਰਾਖ ਮੈਂ..!!
ਰੁਲ ਜਾਣਾ ਏ ਤੇਰੇ ਇਸ਼ਕ ਦੀਆਂ ਗਲੀਆਂ ਵਿੱਚ
ਤੇਰੇ ਪੈਰਾਂ ‘ਚ ਹੋ ਜਾਣਾ ਖ਼ਾਕ ਮੈਂ..!!
