Skip to content

Hamara dil dukhane ke liye || 2 lines shayari sad

ना जाने कितनी बार हारे थे

तुम्हे जिताने के लिए

तुमने एक बार भी नही सोचा 

हमारा दिल दुखाने के लिए

Title: Hamara dil dukhane ke liye || 2 lines shayari sad

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


TU kyu use is kadar || hindi kavita

तू क्यूं उसे इस क़दर तांक रहा है,

हां वही फकीर, जो वहां नाच रहा है…

मुस्कुरा रहा है तू उसकी फटी कमीज़ देखकर,

देख, वो भी हंस रहा है तेरी तमीज़ देखकर…

सोच मत, के उसकी किस्मत तुझसे हारी है,

उसकी खाली जेब तेरे पैसों से ज्यादा भारी है…

वो तो हर घर दुआएं बांटता है,

जैसे हर दर खुदाए बांटता है…

मखमल का बिछौना तुझे रास नहीं आता,

देख, वो घास में सोने से बाज़ नहीं आता…

छुपाता है तू असलियत झूठी मुस्कान के पीछे,

कितना सुकून है उसकी हर मुस्कान के पीछे…

Title: TU kyu use is kadar || hindi kavita


Ishq mein aajmayish || Hindi shayari || true lines

Ishq mein aajmayish nhi chalti
Jaha maang kar khana ho waha farmaish nhi chalti
Batane aur sunne mein fark hota hai
Har jgah hmari tumhari khwahish nhi chalti 🙌

ईश्क में आजमाइस नहीं चलती
जहा मांग के खाना हो वहा फरमाइश नही चलती
बताने और सुनाने में फर्क होता है
हर जगह हमारी तुम्हारी ख्वाईस नही चलती🙌

Title: Ishq mein aajmayish || Hindi shayari || true lines