Skip to content

Hamare bin tum adhoore rahoge || Hindi shayari

हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे,

किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे,

हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा,

मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर

Title: Hamare bin tum adhoore rahoge || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Raah Tu Badle || Attitude Punjabi Shayari

🛣️ਰਾਹ ਤਾਂ ਤੂੰ ਬਦਲੇ ਸੀ ਕਮਲੀਏ👩
🕴️ਯਾਰ ਤਾਂ ਅੱਜ ਵੀ ਉਥੇ ਹੀ ਖੜੇ ਨੇ🚶

🛣️Raah ta tu badle c kamliye👩
🕴️Yaar ta aaj v othe hi khde ne🚶

Title: Raah Tu Badle || Attitude Punjabi Shayari


उसकी अहमियत बताना भी ज़रूरी है || Hindi love poetry

उसकी अहमियत है क्या, बताना भी ज़रूरी है !
है उससे इश्क़ अग़र तो जताना भी ज़रूरी है !!
अब काम लफ़्फ़ाज़ी से तुम कब तक चलाओगे !
उसकी झील सी आंखों में डूब जाना भी ज़रूरी है !!
दिल के ज़ज़्बात तुम दिल मे दबा कर मत रखो !
उसको देख कर प्यार से मुस्कुराना भी ज़रूरी है !!
उसे ये बारहा कहना वो कितना ख़ूबसूरत है !
उसे नग्मे मोहब्बत के सुनाना भी ज़रूरी है !!
किसी भी हाल में तुम छोड़ना हाथ मत उसका !
किया है इश्क़ गर तुमने, निभाना भी ज़रूरी है !!
सहर अब रूठना तो इश्क़ में है लाज़मी लेकिन !
कभी महबूब गर रूठे तो मनाना भी ज़रूरी है !!

Title: उसकी अहमियत बताना भी ज़रूरी है || Hindi love poetry