Skip to content

Hamari bhi kuchh keemat hai… || Hindi shayari and status

Hamari bhi kuchh kimat hai janab
jaroori nahi
ki har toseef ka lafaz aapke liye hi ho

ਹਮਾਰੀ ਭੀ ਕੁਛ ਕੀਮਤ ਹੈ ਜਨਾਬ,
ਜਰੂਰੀ ਨਹੀਂ
ਕਿ ਹਰ ਤੌਸੀਫ ਕਾ ਲਫਜ਼ ਆਪਕੇ ਲੀਏ ਹੀ ਹੋ….👀       ….Aman❤

Title: Hamari bhi kuchh keemat hai… || Hindi shayari and status

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


SHAYARI KI DUNIYA || galti meri naa hone par

गलती मेरी ना होने पर भी मुझे गलत बनाया गया है
एक दफा नही मुझे कई बार सताया गया है ,
अब क्या ही सुनाई मैं अपनी मोहब्बत की दास्तां
पूरी महफिल में मुझे बेवफा बताया गया है ।

Title: SHAYARI KI DUNIYA || galti meri naa hone par


ख़ुद पे भरोसा रखना || motivational life shayari

ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना

उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना

आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना

बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना

क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना

वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन
वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना

Title: ख़ुद पे भरोसा रखना || motivational life shayari