Hamari bhi kuchh kimat hai janab
jaroori nahi
ki har toseef ka lafaz aapke liye hi ho
ਹਮਾਰੀ ਭੀ ਕੁਛ ਕੀਮਤ ਹੈ ਜਨਾਬ,
ਜਰੂਰੀ ਨਹੀਂ
ਕਿ ਹਰ ਤੌਸੀਫ ਕਾ ਲਫਜ਼ ਆਪਕੇ ਲੀਏ ਹੀ ਹੋ….👀 ….Aman❤
Hamari bhi kuchh kimat hai janab
jaroori nahi
ki har toseef ka lafaz aapke liye hi ho
ਹਮਾਰੀ ਭੀ ਕੁਛ ਕੀਮਤ ਹੈ ਜਨਾਬ,
ਜਰੂਰੀ ਨਹੀਂ
ਕਿ ਹਰ ਤੌਸੀਫ ਕਾ ਲਫਜ਼ ਆਪਕੇ ਲੀਏ ਹੀ ਹੋ….👀 ….Aman❤
गलती मेरी ना होने पर भी मुझे गलत बनाया गया है
एक दफा नही मुझे कई बार सताया गया है ,
अब क्या ही सुनाई मैं अपनी मोहब्बत की दास्तां
पूरी महफिल में मुझे बेवफा बताया गया है ।
ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना
उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना
आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना
बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना
क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना
वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन
वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना