Find your happiness..
Dont chase them….😇✌
Enjoy Every Movement of life!
Find your happiness..
Dont chase them….😇✌
Hame dubaane ki koshish unohne hi ki jinko tairna hamne sikhaya tha
हमें डुबाने की कोशिश उन्होंने ही की जिनको तैरना हमने सिखाया था..!
हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो
सभी बहनों की खुशियों का तुम ही एक राज हो
तुम ही तो रक्षाबन्धन (राखी) की लाज हो
वैसे तो पत्थर की तराह कठोर हो
लेकिन पर मुसीबत आने पर मोम की तरह पिघलते हो |
कैसे जाने बिन बताये मन की बात कैसे जान लेते हो
बहनों की परेशानीयों को अपनी मान लेते हो
हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो