Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
इन मंजिलों से ज्यादा || Hindi life shayari
इन मजिलों से ज़्यादा मयस्सर कोई नहीं,
मेरे रास्तों से ज़्यादा हमसफर कोई नहीं,
बुझती नहीं अब प्यास इस समंदर से भी,
इस प्यास से ज़्यादा समंदर कोई नहीं…🍂
Title: इन मंजिलों से ज्यादा || Hindi life shayari
Raaton ki yeh ibadat || hindi love shayari
है कोई हकीकत या कोई हसरत है
आखिर किसके खातिर रातों की ये इबादत है
हकीम की हैरानगी पर लोग दुआ क्यू करने लगे
पीर कहते है ये आसार ऐ मोहब्बत है
