Skip to content

Har ladki ka khawaab hun

Har ladki ka khawaab hoon…

Har Ek ke hothon ka unkaha Jawaab hoon…

Raheta tumhare Dilon mein hee hoon…

Mere bin pal bhar Bhi sakoon na Milega…

Ki tumhari raahon ka chiraag mai hee to hoon…

Title: Har ladki ka khawaab hun

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kisaan ki zindagi || किसान की जिंदगी

तन पर खराब पुराने कपड़े होते हैं,
पैर मिट्टी में पूरी तरह सने होते हैं,
कड़ी सुलगती धूप में काम करते हैं जो,
ये कोई और नहीं सिर्फ किसान है वो,

धरती की छाती हल से चीर देते हैं,
हमारे लिए अन्न की फसल उगा देते हैं,
किसान अपनी फसल से बहुत प्यार करते हैं,
गरमी, सरदी, बरसात में जूझते रहते हैं,

मान लेते हैं की किसान बहुत गरीब होते हैं,
हमारी थाली में सजा हुआ खाना यही देते हैं,
इनके बिना हमें अनाज कभी मिल नहीं पाता,
दौलत कमा लेते पर कभी पेट न भर पाता,

भूमि को उपजाऊ बनाने वाले किसान है,
हमारे भारत का मान, सम्मान और शान हैं,
ये सच्ची बात सब अच्छे से जानते हैं,
किसान को हम अपना अन्नदाता मानते हैं,

हम ये बात क्यों नहीं कभी सोचते हैं,
गरीब किसान अपना सब हमें देते हैं,
हम तो पेट भर रोज खाना खा लेते हैं,
किसान तो ज्यादतर खाली पेट सोते हैं,

                 तरुण चौधरी

Title: Kisaan ki zindagi || किसान की जिंदगी


इश्क़ || love hindi shayari

एक लहजा है उसका
पायल आहट है उसकी
वो दिल में ही कहीं रहती है…
हवाओं में उसकी खुशबू
बारिशों में उसका अश्क
माना के वो पास नहीं है,
लेकिन आसपास रहती है…

Title: इश्क़ || love hindi shayari