
Tenu takkeya tere ch hi nigah leen ho gayi
Berang jehi eh duniya rangeen ho gayi
Zind sajjna haseen ton haseen ho gayi..!!

ये एक बात समझने में रात हो गई है
मैं उस से जीत गया हूँ कि मात हो गई है
मैं अब के साल परिंदों का दिन मनाऊँगा
मिरी क़रीब के जंगल से बात हो गई है
बिछड़ के तुझ से न ख़ुश रह सकूँगा सोचा था
तिरी जुदाई ही वज्ह-ए-नशात हो गई है
बदन में एक तरफ़ दिन तुलूअ’ मैं ने किया
बदन के दूसरे हिस्से में रात हो गई है
मैं जंगलों की तरफ़ चल पड़ा हूँ छोड़ के घर
ये क्या कि घर की उदासी भी साथ हो गई है
रहेगा याद मदीने से वापसी का सफ़र
मैं नज़्म लिखने लगा था कि ना’त हो गई है
Khwaab tere jagonde ne
Tu aawe na aawe na
Tere dhoke nit nit onde ne
Rooh tardpe rooh tardpe meri
menu den na sovan yaada
Yaadaa teriyan akha rovan