Hath fadh k rakh || 1 lines status love punjabi was last modified: January 1st, 2024 by Charanjit Charanjit
चलो किसी पुराने दौर की बात करते हैं,
कुछ अपनी सी और कुछ अपनों कि बात करते हैं…
बात उस वक्त की है जब मेरी मां मुझे दुलारा करती थी,
नज़रों से दुनिया की बचा कर मुझे संवारा करती थी,
गलती पर मेरी अकेले डांट कर पापा से छुपाया करती थी,
और पापा के मुझे डांटने पर पापा से बचाया करती थी…
मुझे कुछ होता तो वो भी कहाँ सोया करती थी,
देखा है मैंने,
वो रात भर बैठकर मेरे बाल संवारा करती थी,
घर से दूर आकर वो वक्त याद आता है,
दिन भर की थकान के बाद अब रात के खाने में, कहां मां के हाथ का स्वाद आता है,
मखमल की चादर भी अब नहीं रास आती है,
माँ की गोद में जब सिर हो उससे अच्छी नींद और कहाँ आती है…
Bahute sohne di talaash nahi saanu
bas O chahida jehrraa dil da saaf howe
ਬਹੁਤੇ ਸੋਹਣੇ ਦੀ ਤਲਾਸ਼ ਨਹੀ ਸਾਨੂੰ..
ਬਸ ਓ ਚਾਹੀਦਾ ਜਿਹੜਾ ਦਿਲ💞 ਦਾ ਸਾਫ ਹੋਵੇ..