Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
कोई बात हुई..? || teri yaad hindi shayaru
शाम बीती और रात हुई, गमों की फिर बरसात हुई..
तुझे भुलने को फिर से जाम पिया, गलती फिर मेरे हाथ हुई..
फिर से बहक गए लफ्ज मेरे, लफ्जों पे फिर से दात हुई..
दिलजले थे वहां कई मुझ जैसे, उनकी भी इश्क में मात हुई..
वही एक तरह का हर किस्सा, इश्क की भी भला कोई जात हुई..
हर कहानी ख़ुशी से शुरू हुई, ख़तम आंसुओं के साथ हुई..
महफिल को छोड़ चले घर की ओर, तन्हाई से फिर मुलाकात हुई..
तेरी याद बढ़ गई हर जाम के साथ, भला ये भी कोई बात हुई..
Title: कोई बात हुई..? || teri yaad hindi shayaru
You can Influence || Motivational thought
You can influence, direct and control your own environment. You can make your life what you want it to be
Napoleon Hill
